Assam UG, PG Admission 2024: आज से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, देखें पूरा शेड्यूल

Assam UG, PG Admission 2024: आज से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, देखें पूरा शेड्यूल

Assam UG, PG Admission 2024: असम सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने चार साल के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम(FYUGP),पांच साल के इंटीग्रेटेड  मास्टर प्रोग्राम (FYIMP), और पांच साल के इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम (FYIPGP) में प्रवेश के लिए दिशानिर्देश और शेड्यूल जारी किए हैं। एडमिशन शेड्यूल के अनुसार,असम यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज, 27 मई से विभिन्न विश्वविद्यालयों में शुरू होने वाली है।आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, FYUGP, FYIMP और FYIPGP के लिए गैर-CUET मोड या CUET मोड के माध्यम से प्रवेश केवल कॉमन एडमिशन पोर्टल, assamadmission.samarth.ac.in के माध्यम से किया जाएगा।  इसके अलावा, राज्य विश्वविद्यालय कैंपस और असम विश्वविद्यालय और राज्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध प्राइवेट और नॉन-गर्वमेंट कॉलेजों में FYUGP और FYIMP के लिए प्रवेश भी केवल जनरल एडमिशन पोर्टल assamadmission.samarth.ac.in के माध्यम से  कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।जानें एडमिशन का पूरा शेड्यूलCUET परीक्षा दे चुके छात्रों के लिएप्रोग्राम सिलेक्शन- 1 जुलाई- 2 जुलाईकरेक्शन विंडो- 3 जुलाई- 4 जुलाईHEIs द्वारा शैक्षणिक स्क्रीनिंग- 5 जुलाई- 8 जुलाईपहली मेरिट लिस्ट की तैयारी और पब्लिकेशन- 9 जुलाईदूसरी मेरिट लिस्ट की तैयारी और पब्लिकेशन- 12 जुलाईदूसरी मेरिट लिस्ट में आवेदकों के प्रवेश- 13 जुलाई- 15 जुलाईतीसर मेरिट लिस्ट की तैयारी और पब्लिकेशन- 16 जुलाईतीसरी मेरिट लिस्ट में आवेदकों का प्रवेश- 17 जुलाई- 18 जुलाईस्पॉट एडमिशन (सीयूईटी के लिए)- 19 जुलाई- 20 जुलाईफाइनल स्पॉट एडमिशन (नॉन CUET और CUET दोनों के लिए) - 29 जुलाई - 31 जुलाईनॉन CUET छात्रों के लिएप्रोग्राम सिलेक्शन- 27 मई- 02 जूनकरेक्शन विंडो- 3 जून- 4 जूनHEIs द्वारा शैक्षणिक स्क्रीनिंग- 5 जून- 9 जूनपहली मेरिट लिस्ट की तैयारी और पब्लिकेशन- 10 जूनपहली मेरिट लिस्ट में आवेदकों का प्रवेश- 11 जून- 12 जूनदूसरी मेरिट लिस्ट की तैयारी और पब्लिकेशन - 13 जूनदूसरी मेरिट लिस्ट में आवेदकों के प्रवेश- 14 जून- 15 जूनतीसरी मेरिट लिस्ट की तैयारी और पब्लिकेशन- 16 जूनतीसरी मेरिट लिस्ट में आवेदकों का प्रवेश- 18 जून- 19 जूनस्पॉट एडमिशन- 20 जून- 22 जूनइसके अलावा नॉन- CUET के तहत प्रवेश के बाद इंडक्शन प्रोग्राम 24 से 29 जून तक आयोजित किया जाएगा। कोर और कॉमन कोर्स के लिए डेमो क्लास 5 से 10 अगस्त है और समर्थ पोर्टल में पेपर/कोर्स का चयन 12 से 14 अगस्त के बीच किया जाएगा। कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होगी। 

2024-05-27 13:49:32

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan