Assam Police Constable एग्जाम पीईटी और पीएसटी के एडमिट कार्ड जारी

Assam Police Constable एग्जाम पीईटी और पीएसटी के एडमिट कार्ड जारी

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल स्टेंडर्ड और फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। जिन लोगों में आवेदन किया था, वो आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर आवेदन किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) इस भर्ती परीक्षा का आयोजन करते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि एप्लीकेशन नंबर, फोन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं।download SLPRB Assam Police Constable admit card 2024स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) पीईटी और पीएसटी परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर को करेगा। एडमिट कार्ड पर आप किसी डेट और टाइम और जगह चेक कर सकते हैं? बिना एडमिट कार्ड आपको परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई आती है, तो वह एसएलपीआरबी से 8826762317 पर संपर्क कर सकता है या slpr Badmitcard@gmail.com पर एक ईमेल भेज सकता है।एसएलपीआरबी ने कहा कि पीईटी/पीएसटी में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए क्रमशः 3,200 मीटर और 1,600 मीटर की दौड़ शामिल होगी।एसएलपीआरबी असम पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएंE- ADMIT CARD FOR PHYSICAL STANDARD TEST (PST) & PHYSICAL EFFICIENCY TEST (PET) IN PURSUANCE OF NOTICE ISSUED VIDE NO. SLPRB/REC/CONST (AB & UB)/617/2023/254 DATED 19-09-2024 टैब पर क्लिक करें लॉगिन करेंडिटेल्स डालकर सबमिट करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट संभाल कर रखें। 

2024-09-23 12:18:57

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan