
अप्रैल के महीने में होने जा रही हैं UPSC समेत कई सरकारी परीक्षाएं, देखें तारीखें
Government Exams in April 2024: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है, ऐसे में इस महीने में इस महीने में कई महत्वपूर्ण परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई सरकारी प्रतियोगी परीक्षा शामिल हैं। आइए विस्तार से जानते हैं, उन सभी परीक्षाओं के बारे में, जिनका आयोजन इस महीने होना है।UPSC NDA परीक्षाइस महीने यूपीएससी एनडीए की परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जो उम्मीदवार सेना में शामिल होना चाहते हैं, वह इस भर्ती परीक्षा में बैठते हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) 21 अप्रैल को नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा के माध्यम से भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन पहले चरण में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में एसएसबी इंटरव्यू शामिल है। इंटरव्यू की तारीख लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद की जाएगी।UPSC CDS परीक्षायूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) देश भर में विभिन्न कोर्सेज में कुल 457 रिक्तियों को भरने के लिए 21 अप्रैल को कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) की सेशन 1 परीक्षा आयोजित करेगा। लिखित परीक्षा में जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज और एलिमेंट्री मैथेमेटिक्स जैसे विषय शामिल होंगे। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।JEE Main परीक्षानेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) विभिन्न नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIITs) और अन्य सेंट्रली फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट (CFTIs) में नामांकित छात्रों के लिए जेईई मुख्य परीक्षा आयोजित करेगी। शेड्यूल के अनुसार, ज्वाइंट एंटेंस एग्जामिनेशन (JEE) मुख्य सेशन 2 की परीक्षाएं 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच कई केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।जामियी में एंट्रेंस परीक्षाइन परीक्षाओं के अलावा, जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) 25 अप्रैल को विभिन्न ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुए कोर्सेज में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। JMI में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में प्राप्त उनकी योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan