अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने शुरू किए 31 ऑनलाइन कोर्सेज,नहीं देनी होगी कोई फीस

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने शुरू किए 31 ऑनलाइन कोर्सेज,नहीं देनी होगी कोई फीस

Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने हाल ही में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 31 नए ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं। ये कोर्सेज 22 जुलाई से शुरू होने वाले हैं। बता दें, 31 कोर्सेज में से 28 कोर्सेज 12-सप्ताह की अवधि के हैं, जबकि बाकी तीन कोर्सेज आठ सप्ताह की अवधि के हैं।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने बिजनेस टूरिज्म, डेटा साइंस यूजिंग पायथ, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, जियोलॉजी फंडामेंटल, एनवायरमेंट स्टडीज, हिन्दी लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, इंटरनेशन रिलेशन और स्टडीज इन थिएटर के कोर्सेज लॉन्च किए हैं।  इच्छुक छात्र इन कोर्सेज के लिए स्वयं पोर्टल- swayam.gov.in पर देख सकते हैं। अगर आप अपनी स्किल्स डेवलप करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए अच्छा मौका है।बता दें, एएमयू ने 31 नए ऑनलाइन कोर्सेज देश भर के छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। कोर्सेज को नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग (NPTEL) और  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास के सहयोग से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट द्वारा तैयार किया गया है। बता दें, ये सभी 31 कोर्सेज निःशुल्क हैं। यानी इन कोर्सेज के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होगी और आप ये कोर्सेज घर बैठकर कर सकते हैं।जो छात्र इन कोर्सेज में आवेदन करेंगे और उन्हें पूरा करेंगे, उसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इन कोर्सेज को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा स्वयं पोर्टल पर लॉन्च किया गया है। इन कोर्सेज का सिलेबस पूरा होने के बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा।कैसे कर सकते हैं आवेदनछात्र स्वयं पोर्टल पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए किसी भी ऑनलाइन कोर्स के लिए नामांकन कर सकते हैं, जिसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। 

2024-06-18 11:00:52

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan