AKTU में अब BBA और BCA की भी होगी पढ़ाई, 15 जून से रजिस्ट्रेशन संभव, BTech में JEE Main व CUET से दाखिला

AKTU में अब BBA और BCA की भी होगी पढ़ाई, 15 जून से रजिस्ट्रेशन संभव, BTech में JEE Main व CUET से दाखिला

एकेटीयू में बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है। दोनों कार्यक्रमों में 60-60 सीट पर प्रवेश लेने की तैयारी है। इसी तरह प्रवेश समिति की बैठक में रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग की प्रस्तावित तिथियां तय की गई हैं। सरकारी कॉलेजों के साथ निजी कॉलेजों की रिक्त सीट भरने के लिए भी स्पेशल राउंड की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। एकेटीयू कैंपस में अभी एमबीए और बीफॉर्मा की पढ़ाई कराई जा रही है। सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज (कैस) में एमटेक की कक्षाएं संचालित होती हैं। वहीं, अब सत्र 2024-25 से बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम को भी शुरू करने की तैयारी है। दोनों पाठ्यक्रमों में 60-60 सीट रखी गई हैं। जिन पर जुलाई माह से प्रवेश शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। जाहिर है कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने अब स्नातक स्तर के इन पाठ्यक्रमों और इन्हें संचालित करने वाले कॉलेजों के अपग्रेडेशन की जिम्मेदारी उठा ली है। अब एआईसीटीई ही करिकुलम और सिलेबस तय करेगा।15 जून से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी एकेटीयू से संबद्ध तकनीकी कालेजों में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए 15 जून से पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ करने की तैयारी है। आठ अगस्त तक काउंसलिंग को समाप्त किया जाएगा। जिससे 16 अगस्त से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो सकें। इन प्रस्तावों पर सेंट्रल एडमिशन बोर्ड (सीएबी) की बैठक में मुहर लगी।कॉलेजों से मांगा फीडबैकएकेटीयू में इस बार नई व्यवस्था शुरू की गई है। सीएबी की बैठक में काउंसलिंग शेड्यूल बनकर तैयार हो गया। जिसे पहली बार कालेजों से फीड बैक लेने के लिए भेजा गया है। कॉलेजों के सुझावों को जोड़कर अंतिम रूप से काउंसलिंग की तिथि जारी की जाएगी।निजी कॉलेजों की रिक्त सीट पर भी काउंसलिंगएकेटीयू ने इस बार सरकारी कॉलेजों के साथ ही निजी संस्थानों की रिक्त सीट पर स्पेशल राउंड की काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया है। जिससे कॉलेजों के अलग-अलग पाठ्यक्रमों की खाली सीटों को भी भरा जा सके।काउंसिलिंग की प्रस्तावित तिथि भी तय की गईएकेटीयू से संबद्ध कालेजों में बीटेक, बीआर्क, बीफार्मा के अलावा इस बार बीसीए, बीबीए और बीएमएस में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग होगी। बीटेक में जेईई मेन, सीयूईटी (कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट), नाटा (नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर) से प्रवेश लिया जाएगा। इसमें कॉलेज केवल 15 प्रतिशत सीट पर मैनेजमेंट कोटे से एडमिशन ले सकेंगे। शेष सीटों पर काउंसलिंग के जरिए दाखिले लिए जाएंगे। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि एक सप्ताह में पूरा शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

2024-04-11 08:58:16

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan