
AKTU का एकेडमिक कैलेंडर जारी, सेमेस्टर परीक्षाएं 15 सितंबर से, MTech की 90 सीटों पर 12 तक आवेदन
एकेटीयू ने शैक्षिक सत्र 2024-25 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार विश्वविद्यालय और संबद्ध संस्थानों में कक्षाएं, परीक्षाएं और अन्य तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कुलसचिव की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एकेटीयू के एकेडमिक कैलेंडर को सम और विषम सेमेस्टर में बांटा गया है। जिसे एआईसीटीई की गाइडलाइंस के तहत बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीवोक, एमबीए, एमसीए समेत अन्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके अनुसार विषम सेमेस्टर में सातवें व नवें सेमेस्टर की कक्षाएं एक सितंबर और तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं 15 सितंबर से शुरू होंगी। एमबीए, एमसीए तीसरे व बीफार्मा पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं एक अक्टूबर से होंगी। बीआर्क प्रवेश लिस्ट और कक्षा शुरू करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तय की है।24 दिसंबर से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएंएकेडमिक कैलेंडर में 24 दिसंबर, 2024 से 30 जनवरी, 2025 तक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि प्रस्तावित है। इसी तरह 15 दिसंबर, 2024 से दो जनवरी 2025 तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराए जाने का प्रस्ताव है। तीन से 15 जनवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक जमा करने होंगे। सात से 16 जनवरी तक आंसर शीट का मूल्यांकन भी होता रहेगा। 25 से 15 जनवरी के बीच परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। शीतकालीन अवकाश 24 जनवरी से शुरू होंगे।एमटेक की 90 सीटों पर 12 सितंबर तक आवेदनसेंटर फॉर एडवांस स्टडीज (कैस) में संचालित एमटेक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 12 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गई थी। इससे संबंधित जानकारी कैस की वेबसाइट पर है। डीन एकेडमिक्स डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने बताया कि एमटेक में बिना गेट और सीयूईटी पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan