AKTU : एकेटीयू में एमटेक के नॉन GATE छात्रों को मिलेंगे 10 हजार प्रतिमाह

AKTU : एकेटीयू में एमटेक के नॉन GATE छात्रों को मिलेंगे 10 हजार प्रतिमाह

एकेटीयू से संबद्ध संस्थानों में पढ़ रहे नॉन गेट छात्रों को अब रिसर्च असिस्टेंट फेलोशिप मिल सकेगी। इससे विद्यार्थियों को 10 हजार रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। एकेटीयू में अर्निंग व्हाइल लर्निंग के आधार पर एमटेक, एमडेस और एमआर्क के नॉन गेट विद्यार्थियों को भी अब छात्रवृत्ति मिल सकेगी। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों को रिसर्च असिस्टेंट फेलोशिप प्रदान की जाएगी। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि संस्थान में अर्निंग व्हाइल लर्निंग के आधार पर पढ़ रहे व प्रवेश प्राप्त करने वाले नॉन-गेट उर्तीण छात्रों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से गेट उर्तीण छात्रों को प्रदत्त छात्रवृत्ति के बराबर छात्रवृत्ति दिए जाने पर होने वाले व्यय की समीक्षा की गई। इस बारे में उन्होंने कहा कि कार्य परिषद की बैठक में इस बारे में सहमति बनी।एमयूआरपी की 20 सीटें बढ़ाई जाएंगीडॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मास्टर इन अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग (एमयूआरपी) कार्यक्रम की मांग बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर विवि ने 20 सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है। एकेटीयू के वास्तुकला एवं योजना संकाय में संचालित एमयूआरपी कार्यक्रम में अब 40 सीट पर प्रवेश लिए जा सकेंगे। नए शैक्षिक सत्र 2024-25 से पाठ्यक्रम में 20 सीट बढ़ जाएंगी। जिसका प्रस्ताव अप्रैल में हुई कार्य परिषद की बैठक में रखा था। उसे नए शैक्षिक सत्र से लागू करने के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया है।

2024-04-27 13:39:57

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan