
AKTU : एकेटीयू में BTech के चार नए कोर्स होंगे शुरू, BBA, BMS, BCA शुरू करने पर भी सहमति
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय विद्या परिषद (एकाडमिक काउंसिल) की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में चार नए कोर्सों के संचालन को मंजूरी दे दी गई। यह सभी कोर्स सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में संचालित होंगे। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ग्रेस मार्क और डिटेंसन का संशोधित ऑडिनेंस जारी करने पर विचार किया गया। विद्या परिषद की बैठक में एकेटीयू के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में बीटेक इन कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियिरिंग, कम्प्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग और इलेक्ट्रॉनिक्स बीएलएसआई डिजाइन शुरू करने के प्रस्ताव को सहमति दी गयी। सभी ब्रांच में 60-60 सीटें होंगी। इसी तरह बीबीए, बीएमएस और बीसीए कोर्स शुरू करने पर सैद्धांतिक सहमति दी गई।ग्रेस मार्क देने पर भी विचारउद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में इसे शामिल करने को मंजूरी दी गयी। साथ ही इन क्षेत्रों में योगदान देने वाले शिक्षकों को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत लाभ दिया जाएगा। फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन में मास्टर ऑफ प्लानिंग स्पेशलाइजेशन इन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड मैनेजमेंट का नया कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया गया। निजी संस्थानों में भी रिसर्च सेंटर बनेंगे निजी संस्थानों में रिसर्च सेंटर बनाने की प्रक्रिया को सैंद्धांतिक मंजूरी दी गयी। इसके अलावा छात्रों को और अधिक स्क्ल्डि बनाने के लिए इंडस्ट्री और एकेडमिया बेस्ड पर माइनर कोर्स का बकेट तैयार करने के प्रस्ताव पर भी सैद्धांतिक सहमति दी गयी। AKTU : BTech और MBA 16 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, जानें कितने लाख का मिला सैलरी पैकेजफार्मा और आर्किटेक्चर के ऑनलाइन कोर्स भी शुरू होंगेछात्र अब मेजर डिग्री के साथ ही फार्मा और आर्किटेक्चर के माइनर कोर्स भी ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए बीफार्मा के छात्र फार्माकोग्नोसी एंड हर्बल ड्रग टेक्नोलॉजी और फार्मास्युटिकल एनालिसिस एंड क्वालिटी ऐस्योरेंस और बीआर्क के छात्रों के लिए आर्किटेक्चर में माइनर कोर्स शुरू करने पर सहमति बनी। ये कोर्स 20 क्रेडिट के होंगे, जिन्हें छात्र ऑनलाइन माध्यम स्वयं और मूक्स के जरिये कर सकेंगे। बैठक में कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार, आईइटी के निदेशक प्रो विनीत कंसल, एफओए की डीन प्रो. वंदना सहगल, डीन पीजी प्रो. सीतालक्ष्मी, डीन यूजी प्रो. अनुराग त्रिपाठी, प्रो. राजीव अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan