
AKTU : BTech और MBA 16 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, जानें कितने लाख का मिला सैलरी पैकेज
एकेटीयू से संबद्ध संस्थानों के 16 विद्यार्थियों का चयन कैंपस प्लेसमेंट के जरिए श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी में हुआ है। कंपनी ने कई राउंड की प्रक्रिया के बाद छात्र-छात्राओं का चयन किया है। कैंपस प्लेसमेंट में बीटेक के 11 और एमबीए के पांच विद्यार्थियों का चयन मैनेजमेंट ट्रेनी के पद किया गया है। चयनितों को तीन लाख 18 हजार सालाना का पैकेज दिया है। कैंपस प्लेसमेंट में एमबीए के दो छात्रों का भी चयन हुआ है।एलयू में यूजी-पीजी के आवेदन 30 तकलखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। अभ्यर्थी अब 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने से पहले एलयूआरएन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। एलयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक, स्नातक प्रोफेशनल, परास्नातक और परास्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों समेत बीपीएड, एमपीएड, एमएड, बैचलर व मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तारीख 31 मई तय की थी। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज में यूजी और पीजी एडमिशन पर जाकर प्रवेश सम्बन्धित सभी सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।बीए एनईपी में हर ग्रुप से एक विषय का होगा चयनएलयू में सत्र 2024-25 से पहले बीए एनईपी में 11 ग्रुप थे। अब ग्रुप कम करके आठ कर दिया गया है। हालांकि विषयों का चयन करने में शर्तें रखी गईं हैं। हर ग्रुप से एक ही विषय का चयन किया जा सकता है। मेजर के रूप में आवंटित विषय को माइनर के रूप में नहीं लिया जा सकता है। जिस ग्रुप से मेजर विषय लिए गए हैं उस ग्रुप से माइनर विषय नहीं लिया जा सकता है। सांख्यिकी विषय को माइनर के रूप में तभी लिया जाएगा, जब अभ्यर्थी ने मेजर के रूप में गणित विषय लिया हो।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan