AISSEE 2024 Result : एनटीए जल्द जारी कर सकती है सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के नतीजे

AISSEE 2024 Result : एनटीए जल्द जारी कर सकती है सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के नतीजे

AISSEE Result 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिले के लिए हुई सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित किए जा सकते हैं। सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे छात्र ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) – 2024 के नतीजे जारी होने के बाद एनटीए एआईएसएसईई की आधिकारिक वेबसाइट  exams.nta.ac.in पर चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 की आंसर की 25 फरवरी 2024 को जारी की गई थीं जिस पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 27 फरवरी थी।एनटीए एआईएसएसईई 2024 के आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा होने के 6 सप्ताह के भीतर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।एआईएसएसईई 2024 परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को किया गया था। कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से शाम  4.30 बजे तक और कक्षा 9 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।सैनिक स्कूल 2024 रिजल्ट डेट :सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी करने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया, हालांकि एआईएसएसईई 2024 को लेकर पूर्व में जारी बुलेटिन में कहा गया है कि रिजल्ट परीक्षा के बाद 6 सप्ताह में जारी किए जाएंगे। यह रिजल्ट वेबसाइटों exams.nta.ac.in, nta.ac.in पर जारी किया जाएगा।आपको बता दें कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 में छात्रों का एडमिशन उनकी स्कूल वााइज, जेंडर वाइज और कैटेगरी वाइज रैंक के आधार पर दिया जाएगा। सैनिक स्कूल रिजल्ट में सफल छात्रों की ऑन इंडिया स्तर पर मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। छात्रों के मूल दस्तावेजों की जांच के बाद मेडिकल फिटनेस भी चेक किया जाएगा। स्कूल स्कूल प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट या प्रवेश संबंधित किसी परेशानी के लिए अभ्यर्थी एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011 40759000, 01169227700 पर कॉल कर सकते हैं। यह हेल्पडेस्क सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सोमवार से शनिवार तक खुली रहेगी। अभ्यर्थी ई-मेल आईडी aissee@nta.ac.in पर भी अपनी समस्या लिख सकते हैं।  

2024-03-01 15:16:22

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan