AIIMS NORCET 2024: एम्स में नर्सिंग ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 21 अगस्त तक कर सकेंगे अप्लाई,पढ़ें पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET 2024: एम्स में नर्सिंग ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 21 अगस्त तक कर सकेंगे अप्लाई,पढ़ें पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET-7 Recruitment 2024 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 7 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट  aiimsexams.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए  लास्ट डेट 21 अगस्त 2024 को शाम 05 बजे तक निर्धारित की गई है। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया :एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेंट्स के पास बीएससी नर्सिंग(ऑनर्स),बीएससी नर्सिंग, बीएससी(पोस्ट सर्टिफिकेट) या पोस्ट बेसिक बीएससी में नर्सिंग की डिग्री होना चाहिए। इसके अलावा नर्स और मिडवाइफ के रूप में स्टेट या इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग में पंजीकृत होना भी आवश्यक है। आयु सीमा :आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकत आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को नियम के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।रजिस्ट्रेशन फीस : फॉर्म भरने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैडिंडेट्स की फीस 3000 रुपए,एससी-एसटी वर्ग के लिए 2400 रुपए और पीडब्ल्यू वर्ग के लोग निशुल्क आवेदन कर सकेंगे।महत्वपूर्ण तिथियां :रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट - 21 अगस्त 2024 शाम 5 बजे तकरजिस्ट्रेशन फॉर्म एडिट लास्ट डेट - 22 अगस्त से 24 अगस्त शाम 5 बजे तकस्टेटस ऑफ रजिस्ट्रेशन और लास्ट डेट ऑफ इमेज करेक्शन- 30 अगस्त से 02 सिंतबर तकप्रीलिम्स एग्जाम डेट : 15 सितंबर 2024(सीबीटी स्टेज)मेन्स एग्जाम डेट : 4 अक्टूबर 2024एग्जाम पैटर्न :एनओआरसीईटी के जरिए नर्सिंग पदों पर भर्ती  के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मेन्स  एग्जाम देना होगा। प्रीलिम्स (स्टेज 1) एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट(सीबीटी) 15 सितंबर को आयोजित कराया जाएगा। स्टेज-1 में सफल अभ्यर्थियों का चयन मेन्स एग्जाम  (स्टेज 2) के लिए होगा। एनओआरसीईटी की मेन्स परीक्षा 4 अक्टूबर को कराई जाएगी।प्रीलिम्स एग्जाम : एनओआरसीईटी के प्रीलिम्स एग्जाम में 100 अंकों के 100 मल्टीपल च्वॉइस क्वेशचन होंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर प्रत्येक प्रश्न पर 1/3 नेगेटिव मार्क्स भी रहेंगे।मेन्स एग्जाम : मेन्स एग्जाम में 160 अंक के 160 प्रश्न होंगे। पेपर सॉल्व करने के लिए कैडिंडेट्स को 180 मिनट का समय मिलेगा। इस एग्जाम का पैटर्न भी मल्टीपल च्वॉइस क्वेशचन( एमसीक्यू) बेस्ड होगा। 

2024-08-06 09:57:43

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan