AIIMS BSc Nursing Result: एम्स ने जारी किया नर्सिंग रिजल्ट, यहां चेक करें

AIIMS BSc Nursing Result: एम्स ने जारी किया नर्सिंग रिजल्ट, यहां चेक करें

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने बी.एससी. नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) स्टेज-1 के एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट रिलीज कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बी.एससी. नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) स्टेज-1 के लिए एंट्रेंस परीक्षा 6 जून, 2024 को हुई थी। एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट कैसे चेक करें- 1.    सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा।2.    इसके बाद आपको ‘AIIMS Nursing Result 2024’ पर क्लिक करना होगा।3.    अब आपक सामने रिजल्ट पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।4.    अब आप इस रिजल्ट पीडीएफ को डाउनलोड कर लीजिए।जिन भी उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है, उन्हें इसके बाद इंटरव्यू और पर्सनल असेसमेंट प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा। यह प्रक्रिया 18 जुलाई को होगी। उम्मीदवारों को इंटरव्यू और पर्सनल असेसमेंट के लिए सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म, समय और प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। ओबीसी (NCL) और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 11 जुलाई से 13 जुलाई के बीच अपना कैटेगरी सर्टिफिकेट को अपलोड करना होगा। सर्टिफिकेट अपलोड करने का आखिरी समय 13 जुलाई शाम 5 बजे तक है। यह सर्टिफिकेट उन्हें MyPage पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपलोड करने होंगे। यह सर्टिफिकेट भारत सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार किसी समक्ष अधिकारी द्वारा जारी किया गया होना चाहिए। ओबीसी (NCL) और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए सर्टिफिकेट केंद्रीय नौकरी या केंद्रीय संस्थानों के लिए वैलिड होना चाहिए अगर सर्टिफिकेट में ऐसा नहीं हुआ तो उम्मीदवार की योग्यता पर विचार किया जाएगा।ओबीसी (NCL) कैटेगरी के लिए सर्टिफिकेट 23 जून 2023 से लेकर 6 जुलाई 2024 के बीच जारी किया गया हो। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2024 से लेकर 6 जुलाई 2024 के बीच जारी किया गया हो।आपको बता दें कि जो भी उम्मीदवार सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के बाद यदि ओबीसी (NCL) और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए योग्य नहीं पाए गए तो उन्हें जनरल कैटेगरी में ही माना जाएगा।  रिजल्ट पीडीएफ इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें। 

2024-07-12 16:57:33

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan