AIIMS Bilaspur में साइंटिस्ट की भर्ती, बीआईएस भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरु

AIIMS Bilaspur में साइंटिस्ट की भर्ती, बीआईएस भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरु

AIIMS Bilaspur में साइंटिस्ट की भर्ती के लिए ‌आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एम्स बिलासपुर के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। ये भर्ती साइंटिस्ट बी और सी के पद पर हो रही है।  साइंटिस्ट बी के लिए 35 साल अधिकतम आयु और साइंटिस्ट सी के लिए अधिकतम आयु 40 साल है। ये दोनों ही पद अनारक्षित कैटेगरी के हैं। साइंटिस्ट सी की भर्ती मेडिकल है। इनका वेतनमान 67000+ एचआरए और साइंटिस्ट बी की भर्ती नॉन मेडिकल है और इनका वेतनमान 56000 + एचआरए है।  इसके अलावा भारतीय मानक ब्यूरों में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं। इस भर्ती के लिए 30 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेगें। बीआईएस भर्ती के लिए उम्मीदवार यहां आवेदन कर सकेंगे-आवेदन लिंक अगर  आवेदन करने में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो इसकी सूचना आप /cgrs.ibps.in पर दे सकते हैं। 30 सिंतबर तक की अवधि तक ही ये सूचनाएं दी जा सकती हैं। BIS 345 पदों पर भर्तीभारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने ग्रुप ए, बी और सी के 345 पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों में सहायक निदेशक, निजी सहायक, सहायक अनुभाग अधिकारी, आशुलिपिक, वरिष्ठ और कनिष्ठ सचिवालय सहायक, तकनीकी सहायक, और वरिष्ठ तकनीशियन जैसे कई पद शामिल हैं। आवेदन की सारी जानकारी यहां देखें-बीआईएस भर्ती । इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए ‌योग्यता अलग-अलग हैं। इसके अलावा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा भी देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। एम्स बिलासपुर भर्ती के लिए कैसे करना है आवेदनएम्स बिलासपुर में साइंटिस्ट भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म को भरकर अपने सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजना है-Principal Investigator (रीजनल VRDL)माइक्रोबायोलॉजी विभागऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसबिलासपुर, हिमाचल प्रदेश-174001आवेदन करने से पहले अच्छे से विज्ञापन पढ़ लें। यहां से ऑनलाइन आप सारी जानकारी ले सकते हैं-एम्स बिलासपुर भर्ती  

2024-09-09 09:50:33

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan