
AIBE 19 Registration 2024: AIBE 19 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, परीक्षा सेंटर और योग्यता समेत खास बातें
AIBE 19 Registration 2024: सुप्रीम कोर्ट ने एलएलबी फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 19 परीक्षा 2024 के लिए अनुमित प्रदान कर दी है। इस परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर, 2024 को किया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य कैंडिडेट के पास 25 अक्टूबर 2024 तक का समय है आवेदन करने के लिए। जो भी कैंडिडेट परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट barcouncilofindia.org पर जाना होगा।ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 28 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस को जमा कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट 30 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 नवंबर को जारी किए जाएंगे।AIBE 19 परीक्ष 2024 के लिए कैंडिडेट की योग्यता-1. उम्मीदवार के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त लॉ इंस्टीट्यूट से 3 या 5 वर्षीय लॉ डिग्री होनी आवश्यक है।2. कैंडिडेट का स्टेट बार काउंसिल में एडवोकेट के रूप में नामांकन होना जरूरी है।3. इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु सीमा को निर्धारित नहीं किया गया है, जब तक कैंडिडेट परीक्षा पास नहीं कर लेते हैं वे अनेक प्रयास दे सकते हैं।AIBE 19 परीक्षा 2024 के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाना होगा।2. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।3. आपको एप्लीकेशन फॉर्म में अपना नाम, कॉन्टेक्ट डिटेल्स और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की जानकारी देनी होगी।4. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस जमा करनी होगी।5. इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लेना होगा।AIBE 19 परीक्षा 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशनआपको बता दें कि AIBE परीक्षा पास करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसके अलावा एससी, एसटी और विकलांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इस परीक्षा का आयोजन 50 शहरों के 140 सेंटर्स पर किया जाएगा। यह परीक्षा एक ओपन बुक एग्जाम होगी। काउंसिल द्वारा कहा गया है कि स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में एक परीक्षा सेंटर होगा।कैंडिडेट स 100 अंकों की परीक्षा में कानून के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाएगा जैसे- संवैधानिक कानून, इंडियन पिनल कोड, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी, साक्ष्य अधिनियम, परिवार कानून, प्रशासनिक कानून, साइबर कानून, कराधान से संबंधित कानून, लॉ ऑफ कॉन्ट्रेक्ट, विशिष्ट राहत, संपत्ति कानून, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, लैंड एएक्यूजीशन भूमि अधिग्रहण अधिनियम आदि।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan