AIASL Recruitment 2024: एआईएएसएल में 1049 पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

AIASL Recruitment 2024: एआईएएसएल में 1049 पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

AIASL Recruitment 2024: एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (आआईएएसएल) ने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन को नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईएएसएल की ऑफिशियल साइट aiasl.in पर जाकर ऑनलाइनव आवेदन कर सकेंगे। आईएएसएल में इस वैकेंसी के जरिए कुल 1049 रिक्त पदों को भरा जाएगा। कैंडिडेट्स 14 जुलाई 2024 तक योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस की डिटेल्स पढ़कर आवेदन कर सकेंगे।वैकेंसी की डिटेल्स :सीनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव : 343 पदकस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव : 706 पदयोग्यता : सीनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10+2+3 पैटर्न से भारत के किसी प्रतिष्ठित संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास किराया, आरक्षण, टिकटिंग, कम्प्यूटरीकृत यात्री चेक-इन/कार्गो हैंडलिंग के किसी भी फील्ड में  5 साल का वर्क एक्सपीरीयंस होना चाहिए। पी.सी के उपयोग में कुशल होना चाहिए। हिंदी व अंग्रेंजी बोलेना या लिखने की स्किल अच्छी होनी चाहिए। इन पदों को भरने के लिए जनरल कैटेगरी में उम्मीदवार की आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है।वहीं, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए 10+2+3 पैटर्न से भारत के किसी प्रतिष्ठित संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। एयरलाइन/जीएचए/कार्गो/एयरलाइन टिकटिंग अनुभव या एयरलाइन डिप्लोमा या आईएटीए-यूएफटीएए या आईएटीए-एफआईएटीए या आईएटीए-डीजीआर या आईएटीए कार्गो में डिप्लोमा जैसे प्रमाणित पाठ्यक्रम वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।एप्लीकेशन फीस : एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा किया जा सकता है। एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन को आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का  शुल्क भुगतान नहीं करना होगा।इन आसान स्टेप्स में करें अप्लाई :-एआईएएसएल की ऑफिशियल साइट aiasl.in. पर विजिट करें।-होमपेज पर 'Recruitment' की लिंक पर क्लिक करें।-अब  'Customer Service Executive' की लिंक पर क्लिक करें।-एक नया पेज ओपन हो जाएगा।  कैंडिडेट्स इसमें अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर सकते हैं।-आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपनी सारी डिटेल्स अच्छे से पढ़ लें  फीस पेमेंट करें।-इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।-भविष्य की जरूरतों के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें।अन्य डिटेल्स के लिए उम्मीदवार एआईएएसएल की आधिकारिक वेबसाइट aiasl.in. पर जाकर जानकारी एकत्रित कर सकते हैं।

2024-07-06 18:58:20

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan