AIAPGET Counselling 2024: आयुष नीट पीजी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी, इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

AIAPGET Counselling 2024: आयुष नीट पीजी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी, इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

AYUSH NEET PG COUNSELLING 2024: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने ऑल इंडिया पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (AIAPGET), 2024 का काउंसलिंग शेड्यूल रिलीज कर दिया है। आपको बता दें कि आयुष नीट पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 सितंबर को शुरू होगी और 16 सितंबर, 2024 तक चलेगी। जो भी कैंडिडेट आयुष नीट पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाना होगा।राउंड 1 काउंसलिंग महत्वपूर्ण तारीखें-1. AIAPGET राउंड 1 रजिस्ट्रेशन और फीस जमा- 10 से 16 सितंबर, 20242. राउंड 1 चाॅइस फिलिंग और लॉकिंग- 11 सितंबर से 16 सितंबर, 20243. सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया- 17 सितंबर से 18 सितंबर, 20244. AIAPGET राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 19 सितंबर, 20245. आवंटित इंस्टीट्यूट में रिपोर्टिंग- 20 से 25 सितंबर, 20246. कैंडिडेट का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – 26 से 27 सितंबर, 2024आयुष नीट पीजी काउंसलिंग के लिए डॉक्यूमेंट –1. AIAPGET एडमिट कार्ड 20242. AIAPGET स्कोरकार्ड 20243. BAMS/BUMS/BSMS/BHMS मार्कशीट और डिग्री सर्टिफिकेट4. इंटर्नशिप पूरी करने का सर्टिफिकेट5. परमानेंट/प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट6. एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ (पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या फिर वोटर आईडी कार्ड)7. माँगा गया कोई और डॉक्यूमेंटरजिस्ट्रेशन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को 2000 रुपये फीस जमा करनी होगी और एससी,एसटी और PwBD उम्मीदवारों को 1000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी।आयुष NEET PG काउंसलिंग 2024 शेड्यूल लिंकज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

2024-09-09 16:31:28

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan