
AIAPGET 2024 : एंट्रेंस टेस्ट आवेदन में करेक्शन को विंडो खुली, aiapget.ntaonline.in पर देखिए
AIAPGET 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए की ओर से एआईएपीजीईटी 2024 के लिए करेक्शन विंडो 17 मई 2024 को चालू हो गई है। जो भी अभ्यर्थी अपने ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट आवेदन फॉर्म में अप्लाई करना चाहते हों वे एआईएपीजीईटी की आधिकारिक वेबसाइट aiapget.ntaonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।एआईएपीजीईटी 2024 आवेदन करेक्शन की विंडो 17 मई से 19 मई 2024 तक ओपन रहेगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदन में संशोधन 19 मई को रात 11:50 बजे तक कराया जा सकता है। इसके बाद किसी प्रकार के संशोधन को मंजूरी नहीं होगी। आवेदन में संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित अतिरिक्त शुल्क भी जमा कराना होगा। आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट या डेबिट कार्ड के जरिए कराया जा सकता है।एआईएपीजीईटी 2024 आवेदन फॉर्म में करेक्शन इन आसान स्टेप्स में कराएं:- एआईएपीजीईटी की वेबसाइट aiapget.ntaonline.in पर जाएं।- लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म देखें।- आवेदन फॉर्म में दी गई सूचनाओं का मिलान करें और जरूरत हो तो संशोधन के लिए अप्लाई करें।- आवेदन में संशोधन के बाद आवेदन शुल्क जमा कराएं।- आवेदन सब्मिट करें और आगे की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट भी लेकर रख लें। आपको बता दें कि एनटीए की ओर से एआईएपीजीईटी 2024 का आयोजन 6 जुलाई 2024 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाना है। यह परीक्षा 120 मिनट की होगी और परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही जवाब के लिए अभ्यर्थियों को 4 अंक मिलेंगे और गलत जवाब के लिए एक अंक काट लिया जाएगा।एआईएपीजीईटी 2024 परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र 2 जून 2024 को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने हाल टिकट एआईएपीजीईटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। Official Notice Here
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan