AFCAT 2024: जानें- चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न के बारे में

AFCAT 2024: जानें- चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न के बारे में

AFCAT Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना ने हाल ही में फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में कुल 317 पदों पर भर्ती जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी, जो 26 जून तक चलेगी। अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जा सकते हैं। आइए जानते हैं, क्या है सिलेक्शन प्रोसेस और अन्य जानकारी।भारतीय वायु सेना ये भर्तियां एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के माध्यम से  की जाती है। इस परीक्षा में पास होने वालों को भारतीय वायु सेना को फ्लाइंग ब्रांच और अन्य ब्रांच के लिए चुना जाता है। आपको बता दें, इन पदों पर सिलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को 56,100-1,77,500 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट कौन दे सकता है?भारतीय वायु सेना में नौकरी पाने के लिए एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) होता है, जिसके लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स और मैथेमेटिक्स) में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो। बता दें, अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित हैं। जिसके लिए आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।फ्लाइंग ब्रांचफ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 12वीं साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स और मैथेमेटिक्स) में  50 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। इसी के साथ बीई/बीटेक  में 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।ग्राउंड ड्यूटी (Aeronautical इंजीनियरिंग)इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 12वीं साइंस स्ट्रीम  (फिजिक्स और मैथेमेटिक्स) 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो। साथ ही  इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।जानें- कैसा होगा परीक्षा का पैटर्नAFCAT सिलेक्शन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, एक एयर फोर्स सिलेक्शन फोर्स  (AFSB) इंटरव्यू और एक मेडिकल परीक्षा शामिल है। AFCAT लिखित परीक्षा 300 अंकों की होती है। दो घंटे की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एंड मिलिट्री एप्टीट्यूट टेस्ट जैसे विभिन्न विषयों में पूछे जाते हैं। सभी प्रश्न इंग्लिश में ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। बता दें, गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। AFCAT परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार जुलाई 2025 से शुरू होने वाले कोर्सेज के लिए एलिजिबल होंगे। उन्हें शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) भी प्रदान किया जाएगा। 

2024-05-28 21:22:39

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan