AFCAT 02/2024 का नोटिफिकेशन जारी, 304 रिक्तियों के लिए इस दिन से करना है आवेदन

AFCAT 02/2024 का नोटिफिकेशन जारी, 304 रिक्तियों के लिए इस दिन से करना है आवेदन

AFCAT 02/2024 Notification 2024: इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 02/2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में 304 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 मई से शुरू कर दी जाएगी और फॉर्म  आखिरी तारीख 28 जून निर्धारित की है। इस भर्ती परीक्षा टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों भूमिकाएं शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार afcat.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले सलाह दी जाती है कि वे भर्ती परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही फॉर्म भरना शुरू करें।एजुकेशन क्वालिफिकेशनफ्लाइंग ब्रांच - जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास की हो और कक्षा 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स का सब्जेक्ट हो।   इसी के साथ कम से कम 60% अंकों के साथ BE/BTech और टेक्नोलॉजी की डिग्री ली हो। वे आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं।ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांचकक्षा 12वीं फिजिक्स और मैथेमेटिक्स विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास की हो। इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।कैसे होगा सिलेक्शन, जानें परीक्षा का पैटर्नसिलेक्शन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, एक एयर फोर्स सिलेक्शन फोर्स  (AFSB) इंटरव्यू और एक मेडिकल परीक्षा शामिल है। AFCAT लिखित परीक्षा 300 अंकों की होती है। दो घंटे की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एंड मिलिट्री एप्टीट्यूट टेस्ट जैसे विभिन्न विषयों में पूछे जाते हैं। सभी प्रश्न इंग्लिश में ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। बता दें, गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। AFCAT परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार जुलाई 2025 से शुरू होने वाले कोर्सेज के लिए एलिजिबल होंगे। उन्हें शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) भी प्रदान किया जाएगा।IAF AFCAT 2024: आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए भर सकेंगे फॉर्मस्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  afcat.cdac.in. पर जाना होगा।स्टेप 2- होम पेज पर दिखाई दिए गए "IAF AFCAT 2 2024" लिंक पर क्लिक करना होगा।स्टेप 3-  अब आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा। जो जानकारी मांगी गई है, उसे भरना शुरू करें।स्टेप 4- सही साइज में जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करें और फिर सबमिट करें।स्टेप 5-  अब आवेदन फीस भरें और सबमिट लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।  

2024-05-20 19:06:03

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan