अब नॉन ग्रेजुएट ASI भी बनेंगे बिहार सरकार में सब इंस्पेक्टर, कोर्ट ने रद्द किया पुराना नियम

अब नॉन ग्रेजुएट ASI भी बनेंगे बिहार सरकार में सब इंस्पेक्टर, कोर्ट ने रद्द किया पुराना नियम

बिहार के मद्यनिषेध विभाग में गैर स्नातक एएसआई को दारोगा पद पर प्रमोट करने का रास्ता साफ हो गया है। पटना हाईकोर्ट ने उत्पाद कानून के संशोधित नियम 11(4) को गैर संवैधानिक करार देते हुए उसे निरस्त कर दिया। सोमवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चन्द्रन और न्यायमूर्ति हरीश कुमार के खंडपीठ ने विनोद कुमार प्रसाद सहित 9 अन्य सहायक उप-निरीक्षकों की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया।बिहार में होगी 67735 पुलिस कर्मियों की भर्तीबिहार सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट में गृह विभाग के लिए 16323.83 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जल्द ही 67 हजार 735 पुलिस कर्मियों के विभिन्न पद पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पद सृजन हो गया। इसमें पहले चरण में 24269 पद पर होगी बहाली, जिसमें दारोगा के 2 हजार, सिपाही के 19469 व चालक के 2800 पद शामिल हैं।   बिहार अग्निशमन सेवा में 88 पदों पर होगी बहाली। इसमें सहायक प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी के 21, जिला अग्निशमन पदाधिकारी के 19, अनुमंडल अग्निशमन के 53 और अग्नि चालक के 88 पद शामिल हैं।

2024-03-05 22:29:04

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan