
आयुष NEET यूजी काउंसलिंग आज से, BAMS, BUMS व BHMS समेत इन कोर्स में होंगे एडमिशन
AYUSH NEET UG 2024 Counselling: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (एएसीसीसी) आज 28 अगस्त से बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीफॉर्मा-आईटीआरए कोर्सेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगा। नीट यूजी पास छात्र इन यूजी कोर्सेज (BAMS/BSMS/BUMS/BHMS/B.Pharm-ITRA) के लिए आवेदन कर सकेंगे। योग्य और इच्छुक स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट aaccc. Gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। एमबीबीएस, बीडीएस की तरह आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के भी चार राउंड होंगे। तीन रेगुलर राउंड और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड। आयुष नीट यूजी 2024 राउंड 1 के लिए पंजीकरण आज 28 अगस्त से शुरू हो रहे हैं जो कि 2 सितंबर तक होंगे। च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉक प्रक्रिया 29 अगस्त से 2 सितंबर तक होगी।AYUSH NEET UG 2024 Counselling: कार्यक्रम और तिथियांराउंड 1पंजीकरण और भुगतान: 28 अगस्त से 2 सितंबरचॉइस फाइलिंग और लॉकिंग: 29 अगस्त से 2 सितंबरअलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि: 5 सितंबर 2024आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करने की डेट्स: 6 से 11 सितंबर 2024दस्तावेज सत्यापन की तिथि: 12 से 13 सितंबर 2024राउंड 2पंजीकरण और भुगतान: 18 सितंबर से 23 सितंबरचॉइस फाइलिंग और लॉकिंग: 19 सितंबर से 23 सितंबरसीट अलॉटमेंट रिजल्ट - 26 सितंबरकॉलेज में रिपोर्टिंग: 27 सितंबर से 3 अक्टूबरतीसरा राउंड के रजिस्ट्रेशन 9 अक्टूबर से शुरू होंगे। च्वाइस फाइलिंग और लॉकिंग 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक रहेगा और सीट आवंटन रिजल्ट 17 अक्टूबर को जारी होगा।उपरोक्त तीन रेगुलर राउंड समाप्त होने के बाद एएसीसीसी विभिन्न संस्थानों के लिए तीन अलग स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित करेगा।ऑल इंडिया कोटा सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय/राष्ट्रीय संस्थानों के लिए- अनारक्षित, ईडब्लूएस और ओबीसी एनसीएल उम्मीदवारों के लिए ₹1,000- एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए - ₹500- डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए: सभी उम्मीदवारों के लिए ₹5,000इसके अलावा, उम्मीदवारों को ऑल इंडिया कोटा से सरकारी कॉलेज, सहायता प्राप्त कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय/राष्ट्रीय संस्थानों के लिए ₹20,000 और डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए ₹50,000 की रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि भी जमा करनी होगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan