
आईआईटी मद्रास ऑनलाइन कराएगा स्कूली बच्चों को एआई और डेटा साइंस कोर्स, जानें डिटेल्स
IIT Madras launches online courses: आईआईटी मद्रास कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एआई और डेटा साइंस का कोर्स कराएगा। यह कोर्स 8 सप्ताह तक चलेगा। स्टूडेंट्स को इस कोर्स को सीखने के लिए सिर्फ 500 रुपये देने होंगे। ये कोर्स, जो डेटा साइंस और आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर ध्यान केंद्रित करते हैं, स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी संचालित भविष्य में प्रमुख शुरुआत करने का अवसर प्रदान करते हैं।कौन-से स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-इस कोर्स के लिए पार्टनर स्कूलों के स्टूडेंट्स ही आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स को यह चेक करने के लिए अपने स्कूल अधिकारियों से बातचीत करनी चाहिए कि क्या उनका स्कूल आईआईटी मद्रास के साथ पार्टनर है।इसके अलावा स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट school-connect.study.iitm.ac.in पर जाकर अपने स्कूल का नाम चेक कर सकते हैं।योग्यता-1. डेटा साइंस और एआई- कक्षा ग्यारहवीं के किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स अप्लाई के सकते हैं।2. इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम- जो स्टूडेंट्स अभी कक्षा ग्यारहवीं में गणित और फिजिक्स पढ़ रहे हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं।कोर्स डिटेल्स-स्कूली स्टूडेंट्स के लिए आईआईटी मद्रास प्रोग्रामों को आसान और आकर्षक स्ट्रक्चर प्रदान करते हैं। हर एक सप्ताह, स्टूडेंट्स के पास 30 मिनट के सेग्मेंट में बंटा, प्रत्येक सोमवार को अपलोड किए गए 1 घंटे के लिए रिकॉर्ड किए गए लेक्चर वीडियो तक होगी। स्टूडेंट्स के बीच इंटरएक्टिव एलिमेंट को बनाए रखने के लिए, वीकेंड के दौरान महीने में एक बार लाइव सेशन आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स को हर दो सप्ताह में ऑनलाइन असाइनमेंट प्राप्त होंगे, जिसे जमा करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया जाएगा, जो लगातार स्टूडेंट्स के कोर्स से जुड़ाव को प्रोत्साहित करेगी।महत्वपूर्ण तारीखें-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया- 16 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2024पार्टनर स्कूल रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 30 सितंबरप्रोग्राम शुरू होने की तारीख- 21 अक्टूबरज्यादा जानकर प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan