7 मार्च को यूपी बोर्ड की परीक्षा पौने तीन लाख ने छोड़ी, 9 मार्च को दो लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
गुरुवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा में पौने तीन लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान एवं इंटर में व्यावसायिक वर्ग की परीक्षा थी। प्रथम पाली में 29,59,023 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 1,77,521 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में हाईस्कूल की सिलाई एवं इंटर की रसायनशास्त्र व समाजशास्त्र की परीक्षाएं हुई। इस परीक्षा में 20,18,283 परीक्षार्थियों को आना था। पर 1,00,122 गैरहाजिर रहे। इस प्रकार दोनों पालियों में 2,77,643 परीक्षार्थी नहीं आए। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षा के दौरान एक बालिका नकल करते हुए पकड़ी गई।कल परीक्षा देंगे दो लाख से अधिक परीक्षार्थी9 मार्च को दो लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इसी के साथ बोर्ड परीक्षा का समापन हो जाएगा। शनिवार को प्रथम पाली हाईस्कूल में गुजराती, उर्दू, पंजाबी आदि विषयों की परीक्षा 3409 केंद्रों एवं इंटर की व्यावसायिक वर्ग के विषयों की परीक्षा 1091 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इनमें हाईस्कूल में 63508 एवं इंटर में 32,475 समेत कुल 95983 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। द्वितीय पाली में इलेक्ट्रिशियन,आपदा, प्रबंधन, सोलर सिस्टम, रिपेयर व प्लम्बर विषय की परीक्षा एक केंद्र तथा इंटर की संस्कृत व कृषि वर्ग के विषयों की परीक्षा 5613 केंद्रों पर होगी। हाईस्कूल 37 परीक्षार्थी इंटर में 12,7941 परीक्षार्थी समेत कुल 1,27,978 परीक्षार्थी पंजीकृत है। दोनों पालियों 2,23,924 पंजीकृत हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan