
6 साल में इस बार PhD की सर्वाधिक सीटें, क्रेट से दाखिला पाने वालों को मिलेंगे माह 8000 रुपये
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। इस बार पिछले छह वर्षों में तुलना में सबसे अधिक 1182 सीटों पर शोध में प्रवेश होगा। इसमें 764 सीटों पर विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में जहां प्रवेश होगा बाकी 418 सीटों पर इविवि के दस संघटक कॉलेजों में प्रवेश लिया जाएगा। मुख्य परिसर में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट-2024) के जरिए प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं को आठ हजार रुपये प्रतिमाह फेलोशिप मिलती है। यह फेलोशिप प्रत्येक शोधार्थी को चार साल तक प्रदान की जाती है। लेकिन कॉलेज के शोधार्थियों को फेलोशिप नहीं मिलती है। इस बार सर्वाधिक 65% शोधार्थी फेलोशिप पाएंगे।संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा के लिए 19 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त तय की गई है। इस बार 44 विषयों में इविवि एवं कॉलेज में शोध होगा। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति की ओर से जारी सूचना के मुताबिक शुक्रवार की शाम पांच बजे तक क्रेट 2024 के लिए 1201 अभ्यर्थियों जहां आवेदन किया है। वहीं, 474 ने फीस जमा कर अंतिम रूप से फार्म को सबमिट कर दिया है। 2019 में कॉलेजों में शुरू हुई थी पीएचडीइविवि के संघटक दस कॉलेजों में पीएचडी वर्ष 2019 से शुरू हुई। इसके बाद पीएचडी की सीटें में तेजी से इजाफा हुआ। क्रेट 2019 में 574, क्रेट 2020 में 625, क्रेट 2021 में 614, क्रेट 2022 में 734, क्रेट 2023 में 1148 सीटों के सापेक्ष पीएचडी में प्रवेश लिया गया था। क्रेट 2024 में सर्वाधिक 1182 सीटों पर प्रवेश होगा।छह साल का क्रेट में सीटों का आंकड़ा-वर्ष इविवि कॉलेज कुल योगक्रेट 2024: 764 418 1182क्रेट 2023: 733 415 1148क्रेट 2022: 316 418 734क्रेट 2021: 227 387 614क्रेट 2020: 203 422 625 क्रेट 2019: 172 402 574
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan