
2.88 लाख में मिलेगी इंटीग्रेटेड BTech और MTech की डिग्री, BPharma की ट्यूशन फीस सबसे ज्यादा
प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय कैंपस में पहली बार एआई और डाटा सॉफ्टवेयर से फाइव इयर इंटीग्रेटेड बीटेक-एमटेक पाठ्यक्रम शुरू होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गया है। तकरीबन तीन लाख रुपये में इंटीग्रेटेड बीटेक-एमटेक की डिग्री मिलेगी। इस नए पाठ्यक्रम के लिए प्रति सेमेस्टर 25 हजार रुपये तय किया गया है। यह पाठ्यक्रम दस सेमेस्टर का होगा। यानी 2.5 लाख रुपये ट्यूशन फीस लिया जाएगा।इसके अलावा एक हजार रुपये प्रवेश पंजीकरण शुल्क (एक बार), नामांकन शुल्क 200 (एक बार), पुस्तकालय शुल्क 250 (प्रति सेमेस्टर), प्रयोगात्मक शुल्क 1000 (प्रति सेमेस्टर), ट्यूशन शुल्क 25000 (प्रति सेमेस्टर), खेल शुल्क 100 (प्रति सेमेस्टर), आईडी कार्ड शुल्क 100 (प्रति सेमेस्टर), कॉशन मनी 1000 (एक बार), एल्युमिनाई फीस 50 (एक बार), आईटी सेंटर फीस 500 (प्रति सेमेस्टर), डेवलपमेंट फीस 500 (प्रति सेमेस्टर), हेल्थ सेंटर फीस 50 (प्रति सेमेस्टर), परीक्षा शुल्क 1000 (प्रति सेमेस्टर), रोवर्स शुल्क 50 (प्रति सेमेस्टर), डिग्री शुल्क 600 (एक बार) देना होगा।यानी प्रथम सेमेस्टर में 31400 रुपये फीस लगेगी। इसमें 28550 रुपये प्रति सेमेस्टर फीस लगेगी और 2850 एक बार लगेगी। दस सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी करने में 288350 रुपये फीस छात्रों को देनी होगी।सर्वाधिक है बीफार्मा की ट्यूशन फीसबीफार्मा के लिए प्रति सेमेस्टर सबसे अधिक 45 हजार रुपये ट्यूशन फीस तय की गई है। बीएलएलबी और एमसीए पाठ्यक्रम की प्रति सेमेस्टर फीस 25 हजार रुपये है। एमएससी एजी हार्टिकल्चर, एमएससी कृषि एग्रोनॉमी, एमएससी कृषि जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग और एमएससी कृषि मृदा विज्ञान की फीस 10 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर निर्धारित हुई है। बीएससी कृषि आनर्स का प्रति सेमेस्टर शुल्क 75 सौ रुपये है। इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पंजीकरण फीस, प्रैक्टिकल फीस और परीक्षा फीस प्रति सेमेस्टर एक-एक हजार रुपये है। नामांकन फीस 200 रुपये, पुस्तकालय शुल्क 250 रुपये, क्रीड़ा शुल्क व आईकार्ड शुल्क 100-100 रुपये, विकास शुल्क व आईटी सेंटर शुल्क पांच-पांच सौ रुपये तथा डिग्री शुल्क 600 रुपये है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan