
1992 बैच के IAS अधिकारी परमार रवि मनुभाई बने BPSC के नए अध्यक्ष, जानिए उनके बारे में
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ( BPSC) का नया चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। बिहार सरकार ने साल 1992 बैच के IAS अधिकारी परमार रवि मनुभाई को BPSC का नया अध्यक्ष बनाया है। इससे पहले वह खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे। नवंबर 2024 में इनका रिटायरमेंट होने वाला था। आइए जानतैं उनके बारे में।आपको बता दें, BPSC के पूर्व अध्यक्ष अतुल प्रसाद थे। जिनकी रिटायमेंट के बाद बीपीएससी की कमान इम्तियाज अहमद करीमी को सौंपी गई थी। जिन्होंने BPSC की जिम्मेदारी सिर्फ 7 दिन ही संभाली थी, क्योंकि 7 दिनों बाद वह भी रिटायर हो गए थे। बता दें, इम्तियाज अहमद करीमी 26 फरवरी को रिटायर हुए थे, जिसके बाद दीप्ति कुमारी ने बीपीएससी की बागडोर संभाली थी। ये कहना गलत नहीं होगा फरवरी महीने में BPSC के तीन अध्यक्ष रहे थे।बता दें, अतुल प्रसाद इस साल 12 फरवरी को रिटायर हुए थे, जिसके बाद करीब एक हफ्ते तक राज्य सरकार की ओर से किसी तरह का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया था। इस दौरान बीपीएससी के नए अध्यक्ष के नाम की लिस्ट को लेकर भी खूब चर्चा हुई थी। हालांकि अब नए अध्यक्ष के रूप में परमार रवि मनुभाई को चुना गया है।आपको बता दें, IAS अधिकारी परमार रवि मनुभाई खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। मिली जानकारी के अनुसार, नवंबर 2024 में उनका रिटायरमेंट होने वाला था। हाल में ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बिहार वापस आए थे। उनके कार्य की बात करें तो, परमार रवि मनुभाई कला संस्कृति, एससी-एसटी कल्याण समेत कई महत्वपूर्ण विभाग में सचिव, प्रधान सचिव और अपर मुख्य सचिव भी रहे हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan