
14,625 उम्मीदवार देंगे UPSC CSE मुख्य परीक्षा, जानें DAF कब से भर सकेंगे?
UPSC CSE MAIN EXAM DATE: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 1 जुलाई 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल सेवा यानी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in एक्टिव है। अब जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें यूपीएससी सीएसई की मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इस साल 14,625 उम्मीदवारों मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस साल सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 20 सितंबर से होगा, जो पांच दिनों तक चलेगी। भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर से होगा।UPSC DAF कब जारी होगाा?यूपीएससी सीएसई के परीक्षा के नियमों के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म-I (DAF-I) को भरना होगा। DAF भरने की तारीखें और महत्वपूर्ण निर्देश यूपीएससी ने 1 जुलाई को सीएसई प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी करते हुए जानकारी दी कि इसके सबमिशन की घोषणा आयोग की वेबसाइट पर उचित समय पर की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को नियमति रूप से देखते रहें।यूपीएससी सिविल सेवा 2024 परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में 1056 रिक्तियां भरी जाएंगी। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) शामिल हैं। कुल रिक्तियों में से 40 बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं। पिछले साल के 1,105 पद भरे गए थे, जबकि 2021 में पदों की संख्यान 712 और साल 2020 में पदों की संख्या 796 थी। यूपीएससी सीएसई परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, प्रारंभिक, मुख्य, और इंटरव्यू। बता दें, फाइनल मेरिट लिस्ट में प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट के अंक नहीं जोड़े जाते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan