
12वीं पास को UP सरकार फ्री में करवा रही है कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम, आवेदन शुरू
Free Computer Training Course Scheme: स्टेट बैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश 'O' लेवल और CCC कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। ये प्रोग्राम राज्य सरकार की ओ लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत पेश किए जा रहे हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़े वर्ग के छात्रों की मदद के लिए बनाई गई है। उम्मीदवार बीसीडब्ल्यूडी की आधिकारिक वेबसाइट-obccomputertraining.upsdc.gov.in के माध्यम से 5 अगस्त या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास की है, वही कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इसके अलावा आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये तक होनी चाहिए। कोर्स में आवेदन के लिए आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।बता दें,आवेदन के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट,इनकम सर्टिफिकेट और आधार कार्ड भी जमा करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ हार्ड कॉपी स्टेट बैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट में जमा करनी होगी। बता दें, कोर्स पूरा होने के बाद कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम का एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा।उत्तर प्रदेश की निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना राज्य के स्थायी निवासियों के लिए 2014 में शुरू की गई थी। इस योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना था। बता दें, सरकार सीधे उस कंप्यूटर संस्थान को फीस का भुगतान करती है जहां छात्र दाखिला लेते हैं।BCWD CCC & O Level Course: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए ऐसे करें आवेदनस्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाएं।स्टेप 2: सबसे पहले उम्मीदवारों को खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा।स्टेप 3: अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।स्टेप 4: अब मांगी गई जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरें।स्टेप 5: इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।स्टेप 6: आवेदन फीस का भुगतान करें।स्टेप 7: आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट लेना न भूलें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan