
12वीं पास छात्रों को फ्री में कंप्यूटर कोर्स कराएगी यूपी सरकार, 12 अगस्त तक करें आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को रोजगारपरक कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि पांच अगस्त से बढ़ाकर 12 अगस्त कर दी है। ‘ओ’ लेवल और ‘ट्रिपल सी’ कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in पर जाकर पोर्टल obccomputertraining.upsdc.gov.in पर 12 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन के साथ शैक्षिक और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना अनिवार्य है और हार्ड कॉपी संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करनी होगी। पहले आवेदन की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित थी, जिसे छात्रों के हितों को देखते हुए बढ़ाया गया है। प्रशिक्षणार्थियों के चयन के बाद 27 अगस्त से उनके प्रशिक्षण की शुरुआत होगी। निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वंदना वर्मा ने बताया कि संशोधित समय-सारिणी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट और कंप्यूटर प्रशिक्षण पोर्टल पर उपलब्ध है। योजना के पात्रता मानदंड के अनुसार अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।मदरसा छात्रों की बायोमीट्रिक हाजिरी लगेगीप्रदेश के पंचायतीराज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था छात्रों की बेहतरी के लिए है, न कि परेशानी के लिए। मदरसों में चरणबद्ध तरीके से यह व्यवस्था कड़ाई से लागू की जाए।वह बुधवार को विधान भवन के तिलक हाल में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित मदरसा ई-लर्निंग ऐप (मेला) को सभी बच्चों को डाउनलोड कराएं। इस ऐप को डाउनलोड कर छात्र उसमें उपलब्ध पाठ्य-सामग्री का अपने अध्ययन में उपयोग कर सकते हैं। 10 जुलाई से 31 अक्तूबर के बीच आवेदन कराकर पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना एवं 17 नवंबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच आवेदन कराकर दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना का अधिक से अधिक लाभ अल्पसंख्यक छात्रों को दिलाएं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan