
12वीं में गुजरात की छात्रा हो गई थी फेल, अब NEET-UG में हासिल किए 720 में से 705 अंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG का सिटी व सेंटर वाइज रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट का लिं क आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET और neet.ntaonline.in पर एक्टिव है। यहां जाकर सभी सेंटरों के उम्मीदवार मार्क्स चेक कर सकते हैं।टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, NEET UG का सिटी व सेंटर वाइज रिजल्ट में गुजरात की एक छात्रा का नाम शामिल है, जो 12वीं कक्षा की परीक्षा में असफल रही, लेकिन NEET-UG परीक्षा में 720 में से 705 अंक हासिल किए हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने 12वीं कक्षा और नीट यूजी स्कोर दोनों को एक साथ शेयर किया। एक पोस्ट से पता चला कि 12वीं कक्षा और NEET परीक्षा में एक छात्र के अंकों के बीच काफी अंतर था।अपनी रिपोर्ट में टाइम्स ऑफ इंडिया ने कहा कि वे यह वेरिफाई करने में सक्षम नहीं थे कि मार्कशीट एक ही स्टूडेंट की थीं या नहीं। स्थानीय सूत्रों ने अखबार को बताया कि वह छात्रा अहमदाबाद की एक कोचिंग क्लास में नामांकित लड़की थी। उन्होंने यह भी कहा कि अहमदाबाद के सिटी साइंस सेंटर में कोचिंग कक्षाओं में भाग लेने के दौरान उसे पास के स्कूल में एक 'डमी' स्टूडेंट के रूप में नामांकित किया गया था।छात्रा की बोर्ड मार्कशीट से पता चला कि छात्रा को फिजिक्स में केवल 21 अंक, केमिस्ट्री में 31 अंक, बायोलॉजी में 39 अंक और इंग्लिश में 59 अंक मिले हैं। छात्रा ने कक्षा 12वीं में कुल मिलाकर 352 अंक हासिल किए थे। छात्रों के स्कूल के सूत्रों ने बताया कि उसके माता-पिता, जो डॉक्टर हैं, उन्हें बेटी के खराब रिजल्ट पर बात करने के लिए बुलाया गया था। हालांकि अब बेटी ने NEET UG परीक्षा में 720 में से 705 अंकों हासिल किया है। अब उनकी गुजरात के नीट टॉपर्स की लिस्ट में हो रही है।छात्रा का NEET स्कोर फिजिक्स में 99.8 प्रतिशत, केमिस्ट्री में 99.1 प्रतिशत और बायोलॉजी में भी 99.1 प्रतिशत और कुल मिलाकर 99.9 पर्सेंटाइल है।जबकि उसके स्कोर आमतौर पर भारत के शीर्ष कॉलेजों में उसका प्रवेश सुनिश्चित करते थे, लेकिन 12वीं बोर्ड में 50 प्रतिशत न्यूनतम अंक हासिल करने में के कारण, वह मेडिकल स्कूल के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को को पूरा नहीं कर पाएगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan